गोरखपुर, जून 1 -- रेलकर्मी ने अपनी पत्नी को कराया था भर्ती, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप जंगल कौड़िया, हिन्दुस्तान संवाद। असुरन स्थित रेलवे हास्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत होने पर परिजनों ने रविवार को हंगामा किया। परिवारीजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन से महिला की मौत हुई है। सूचना पर आई पुलिस ने समझाकर मामले को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक, मेहदरिया गांव निवासी योगेंद्र रेलवे कर्मचारी हैं। उनकी पत्नी अंजू (32) कई वर्ष से हृदय रोग से पीड़ित थीं। अंजू को परिवारीजन रविवार की सुबह करीब 6 बजे रेलवे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां 7:30 बजे के करीब इंजेक्शन लगाने के बाद अंजू के शरीर में ऐंठन होने लगी और फिर उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिवारीजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची परिवारीजनों को शांत कराया। अंजू की शाद...