चक्रधरपुर, सितम्बर 23 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल में चल रहे स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नवजात शिशुओं का टीकाकरण और महिलाओं का प्रसव पूर्व देखभाल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अस्पताल के मुख्य चिकत्सिाधीक्षक डॉ. सुब्रत कुमार मिश्र ने किया। एसीएमएस डॉ सुषमा अनीता सांगा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में 11 नवजात बच्चों को टीका लगाया गया एवं महिलाओं को प्रसव पूर्व सावधानी बरतने व दैनिक कार्यकलापों खानपान, व्यायाम आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ जी सोरेन, डॉ जी के सामड, डॉ भावना सामंत एन एम हेड शिखा मजूमदार बड़ी संख्या में नर्स, पारा मेडिकल के कर्मचारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...