प्रयागराज, जून 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस स्थित रेलवे के केंद्रीय हॉस्पिटल में शुक्रवार रात 13 मरीजों की जान पर आफत आ गई। वार्ड में भर्ती मरीजों के ऊपर फॉल्स सीलिंग गिरने लगी। इससे वहां खलबली मच गई। ऑनन फानन में मरीजों को सुरक्षित दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। महाकुम्भ के दौरान रेलवे अस्पताल के पुराने भवन को रिनोवेट करके इसमें भी स्पेशल वार्ड बनाया गया था। लाखों रुपये खर्च करके इसमें फाल्स सीलिंग लगाकर वार्ड को सुंदर किया गया था। महाकुम्भ मेला के बाद इसे रेलवे ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। ऑपरेशन के बाद मरीजों को इसी वार्ड में रखा जा रहा था। बताया जा रहा है। शुक्रवार को इस वार्ड में 13 मरीज भर्ती थे। रात में अचानक एक जगह फॉल्स सीलिंग टूट कर मरीज के पास गिर गया। मरीज तो बाल-बाल बच गया लेकिन इससे वहां खलबली मच गई। मरी...