चक्रधरपुर, नवम्बर 3 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अस्पतालों में अब नवजातों को एक दिन में ही जन्म प्रमाण पत्र और आधार इंरोलमेंट से जोड़ा जा रहा है। एक नवंबर से रेल कर्मियों की सहुलियत के लिए रेलवे प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन के प्रयास से नवजातों का जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड इंरोलमेंट एक ही दिन में जारी किए जाने की उपलब्धि रेलवे अस्पताल प्रबंधन की ओर से हासिल की गई है। पहले बच्चों के अभिभावकों को बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए कई एंजेसियों का दरवाजा खटखटाना पड़ता था। बच्चों के अभिभावकों को इन प्रमाण पत्रों को हासिल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब राज्य सरकार, जिला प्रशासन और रेल प्रबंधन के प्रयास से पोस्ट एंड टेलीग्राफ विभाग के माध्यम से रेलवे अस्पताल में जन्म ...