प्रयागराज, मई 21 -- उत्तर मध्य रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय में अब रक्त संक्रमण की त्वरित और सटीक पहचान संभव हो सकेगी। बुधवार को अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी एवं पैथोलॉजी विभाग में अत्याधुनिक ऑटोमेटेड ब्लड कल्चर सिस्टम का शुभारंभ किया गया। यह आधुनिक प्रणाली फ्रांस की कंपनी बायोमेरीयू की ओर से विकसित की गई है और यह रक्त में बैक्टीरिया, फंगस और माइकोबैक्टीरिया जैसे सूक्ष्मजीवों की त्वरित पहचान में सक्षम है। उद्घाटन समारोह का नेतृत्व उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. हिमांशु मंडल ने किया। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली रक्त संक्रमण की शीघ्र पहचान करके उपचार को अधिक प्रभावी बनाएगी। यह ब्लड कल्चर सिस्टम एक साथ 120 नमूनों की जांच करने में सक्षम है। इस अवसर पर चिकित्सा निदेशक डॉ. एसके हांडू, अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. प्रकाश मुर्...