जमशेदपुर, अगस्त 24 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर और नर्स और समेत अन्य कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रशिक्षण लिया। रेलवे सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार की टीम ने चक्रधरपुर मंडल के अनुमंडल अस्पताल में मॉक ड्रिल कर सभी को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया ताकि किसी कारण अस्पताल के इलेक्ट्रिक पैनल या फिर एक्स-रे मशीन अल्ट्रासाउंड मशीन से चिंगारी फड़कने पर डॉक्टर नर्स एवं कर्मचारी खुद आग पर काबू पा सके। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेपी मोहाली, क्षेत्रिय प्रबंधक समीर सौरभ, डॉ. पाली टारजेन, डॉ. एस मुर्मू समेत मेट्रन, नर्सेस, पैथोलॉजिस्ट, ड्रेसर और कार्यालय के कर्मचारियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...