जमशेदपुर, नवम्बर 27 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे अस्पताल की पैथोलॉजी अपग्रेड होगी, ताकि रेलकर्मियों और उनके परिजनों को किसी तरह की जांच में दिक्कत न हो। इससे टाटानगर रेल अस्पताल में पैथोलॉजी जांच की नई मशीन लगाने के साथ अनुबंध पर कर्मचारी भी नियुक्त किए जाएंगे। मेंस यूनियन ने चक्रधरपुर मंडल रेलवे की स्थायी वार्ता में अस्पताल की स्थिति सुधारने के साथ चिकित्सा और जांच सुविधा बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। इससे पूर्व मेंस यूनियन एवं अन्य संगठन ने दक्षिण पूर्व जोन की मुख्य चिकित्सा निदेशक को टाटानगर रेल अस्पताल की अव्यवस्थता से अवगत कराया था। मालूम हो कि कर्मचारियों की पैथोलॉजी जांच के लिए रेलवे जमशेदपुर समेत मंडल क्षेत्र के विभिन्न डॉयग्नोसिस सेंटर या लैब से अनुबंध करता है, ताकि रेलकर्मियों को जांच में नगद राशि खर्च न करना पड़े। इधर, मेंस यूनियन क...