प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज, संवाददाता। केंद्रीय रेलवे अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर गुरुवार को ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन की ओर से अस्पताल के ओपीडी सभागार में धरना-प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जुटे पदाधिकारियों व पूर्व कर्मचारियों ने समस्याओं के निराकरण के बाबत रेल मंत्री को संबोधित 13 सूत्री मांग पत्र अस्पताल के निदेशक डॉ. एसके हांडू को सौंपा। फेडरेशन के मंडल मंत्री मदन लाल ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण रेलवे अस्पतालों पर निजीकरण के बादल घिर रहे हैं। लेकिन फेडरेशन अधिकारों पर कुठाराघात नहीं होने देगा। सौंपे गए ज्ञापन में रेलवे अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में रेलवे डॉक्टरों की स्थायी नियुक्ति करने, पैरामेडिकल स्टॉफ को संविदा पर भर्ती न करने, संविदा कर्मियों क...