नवादा, अप्रैल 24 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद नवादा रेलवे स्टेशन समेत सम्पूर्ण किऊल-गया रेलखंड पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। रेल यात्रियों के सहयोग में तत्पर आरपीएफ के जवान इस क्रम में एक-एक यात्री की गतिविधियों पर कडृी नजर रख रहे हैं। नियमित रूप से यात्रियों के सहयोग में स्टेशन परिसर में गश्त करने वाले आरपीएफ के जवान इन दिनों में विशेष रूप से सतर्क हैं। इस बीच, रेल लाइन और सभी रेल पुल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। फिलहाल विभिन्न रेल मार्ग किऊल-गया, तिलैया-राजगीर और तिलैया-कोडरमा रेलखंड पर सिरदला स्थित खरौंध रेलवे स्टेशन तक तथा इसके आगे जारी निर्माण कार्य स्थल की सुरक्षा को लेकर भी तत्परता बरती जा रही है। लोकल पुलिस के सामंजस्य से बरती जा रही है सतर्कता आरपीएफ के थानाध्यक्ष ...