जमशेदपुर, सितम्बर 14 -- जमशेदपुर। रेलवे अर्बन बैंक चुनाव में जीत की वर्षगांठ पर शनिवार को नागपुर सम्मेलन के दौरान रेलवे इम्प्लाइज कॉपरेटिव क्रेडिट सोसायटी की परिवर्तन पैनल ने एप लॉन्च किया। टाटानगर में रेलवे अर्बन बैंक के निर्वाचित प्रतिनिधि मुद्रिका प्रसाद नहीं यह जानकारी दी। इधर, नागपुर सम्मेलन में रेलवे अर्बन बैंक के अध्यक्ष एसपी सिंह ने बताया कि, 2024 सितंबर में रेलवे अर्बन बैंक चुनाव से परिवर्तन पैनल ने कार्यभार संभाला और 1 वर्ष में कई तरह से सुधार का काम किया गया। इनमें लोन ब्याज में कटौती, लोन राशि बढ़ाने और एकमुश्त भुगतान की व्यवस्था मुख्य है। सिंह के अनुसार, अर्बन बैंक के शेरधारक को कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें दिनों दिन विस्तार करना परिवर्तन पैनल का लक्ष्य है। मालूम हो की, रेलवे अर्बन बैंक के नागपुर सम्मेलन टाट...