जमशेदपुर, जून 30 -- जमशेदपुर। रेलवे अर्बन ने कर्मचारियों के निधन में सहायता राशि दो हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया। मेंस यूनियन के दक्षिण पूर्व जोन के सहायक महासचिव जवाहर लाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, अर्बन बैंक के प्रतिनिधि कमलदेव के नेतृत्व में असमय निधन टाटानगर रेलवे अस्पताल में कार्यरत नूरजहां बेगम और आरजू मुखी के परिजनों को प्रावधान के अनुसार रविवार को 10-10 हजार रुपये आर्थिक सहायता मुहैया कराया गया। इस दौरान अस्पताल की सहायक नर्सिंग ऑफिसर, मेंस यूनियन के मनोज कुमार, कुजंन कुमार व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...