जमशेदपुर, अगस्त 19 -- जमशेदपुर। रेलवे को-ऑपरटिव क्रेडिट सोसाइटी (अर्बन बैंक) से लोन वितरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का निर्णय 13 सितंबर को नागपुर में आयोजित सोसाइटी की बैठक में हो सकती है। इधर, अर्बन बैंक के शेयर होल्डर की केवाईसी अपडेट करने का काम शुरू है लेकिन ऑनलाइन सुविधा शुरू होने में समय लगेगा। टाटानगर में मुंद्रिका प्रसाद ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, दक्षिण पूर्व, दक्षिण पूर्व मध्य और पूर्व तटीय रेलवे को-ऑपरटिव क्रेडिट सोसाइटी समय के साथ कई बदलाव और लोन राशि के अलावा अन्य सुविधा बढ़ाने में जुटा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...