नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, अरविंद सिंह। रेलवे बोर्ड ने अफसरों और कर्मचारियों को मिलिट्री स्पेशल ट्रेन परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी अनधिकृत लोगों से साझा नहीं करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें उल्लेख है कि पाकिस्तान इंटेलीजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) सक्रिय हैं। अति गुप्त जानकारी साझा करना न सिर्फ भारतीय सेना की सुरक्षा को खतरे में डालना होगा बल्कि इस कृत्य को राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लघंन माना जाएगा। ऐसे अफसर-कर्मचारी को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर मिलिट्री स्पेशल ट्रेनों (एमआईएल रेल) को बार्डर की ओर रवाना किया जा रहा है। उक्त ट्रेनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान...