लखनऊ, मई 11 -- आईआरसीटीसी की अधिकारिक व आफिशियल ईमेल आईडी का दुरुपयोग कर साइबर जालसाजों ने बीते दिनों कुछ फर्जी शिकायते दर्ज कराई। विभाग की आईटी सेल की जांच में यह मामला प्रकाश में आया। इसके बाद आईआरसीटीसी कार्यालय में तैनात पद व्यवस्थापक नवनीत कुमार ने गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक व्यवस्थापक नवनीत कुमार द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि साइबर जालसाजों द्वारा आईआरसीटीसी की गोपनियता भंग करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल 4:53 बजे उनके कार्यालय की अधिकारी मेल आईडी tourism Iko@irctc.com का जालसाज ने दुरुपयोग कर फर्जी शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच शुरू की। इस बीच 28 अप्रैल को 12:22 बजे कार्यालय की ईमेल आईडी mculko@irctc.com से दोबारा शिकायते दर्ज करायी। दोनों...