प्रयागराज, जून 7 -- उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी आज यानी आठ जून 2025 को संडे ऑन साइकिल अभियान के तहत साइकिल चलाकर फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। यह आयोजन खेलो इंडिया योजना के तहत फिट इंडिया मिशन की पहल है, जिसे देशभर में बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने उत्तर मध्य रेलवे के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने परिवार के साथ साइकिल लेकर इसका हिस्सा बने। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी हैं। इस विशेष साइकिल रैली का आयोजन रेलगांव कॉलोनी, सूबेदारगंज में किया जा रहा है। सुबह छह बजे मुख्य अतिथि साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लिए रेलवे अफसरों ने तैयारी कर ली है। रेलवे के कई अफसर रोज रेलगांव में साइकिलिंग करते हुए नजर आते हैं। इसमें भाग लेने के लिए सभी को निर्देशित क...