गिरडीह, जुलाई 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे कोलकाता के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) उदय शंकर झा ने गुरुवार को सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के सीपी साइडिंग का निरीक्षण किया। उनके साथ सीनियर डिविजनल कॉमर्शियल मैनेजर (डीसीएम) एम. शेल्वा व अन्य रेलवे अधिकारी भी थे। पीसीसीएल झा ने कोलियरी के सीपी साइडिंग का निरीक्षण कर रैक डिस्पैच बढ़ाने, रेलवे ट्रैक के मरम्मत व रखरखाव कार्य में हो रही देरी आदि की समीक्षा की। उन्होंने समस्याओं को दूर करने और रैक ड्रॉइंग के दौरान सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। मौके पर मौजूद सीसीएल गिरिडीह के महाप्रबंधक गिरीश राठौर, परियोजना पदाधिकारी आरपी यादव एवं अन्य सीसीएल अधिकारियों ने रेलवे अधिकारियों के साथ साइडिंग की वर्तमान चुनौतियों, भविष्य की योजनाओं एवं रैक डिस्पैच बढ़ाने हेतु किये जा रहे प्रयासों पर विस्...