धनबाद, दिसम्बर 13 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा रेल अधिकारी सूरज प्रसाद दास के घर में हुई चोरी का खुलासा अभी तक नहीं होने से पीड़ित परिवार काफी चिंतित हैं । हालांकि पुलिस उक्त मामले में क्षेत्र के कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में कैंद अपराधियों का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखने के कारण अपराधियों की पहचान नहीं हो पा रही है। जिसके कारण पुलिस को फिलहाल सफलता हाथ नहीं लगते नजर आ रही है। जबकि पुलिस का मानना है कि जल्दी ही उक्त मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा। बताते हैं कि आठ दिसम्बर को सीनियर सेक्शन इंजीनियर सूरज दास के घर का अपराधियों ने ताला तोड़कर नगदी डेढ़ लाख सहित 8 लाख के जेवरात व अन्य समान उड़ा ले गए थे। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा अपराधी की...