धनबाद, अक्टूबर 6 -- महुदा के चरकीटांड़ रेलवे क्रासिंग के समीप सोमवार को सड़क बंद करने आये रेलवे के अधिकारियों को सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुषों ने विरोध कर वापस भेज दिया। रेलवे लाइन पर ओवरब्रीज की मांग को लेकर अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की तीखी बहस भी हुई। जब ग्रामीण उग्र होने लगे तो अधिकारी वापस लौट गए। इस संबंध में सिंगड़ा पंचायत के मुखिया सूर्यकांत महतो ने बताया कि महुदा बाजार से चड़कीटांड़, बागड़ा सहित दर्जनों गांव के लोग इसी रास्ते से आना जाना करते है। बीच में एक रेलवे लाइन पड़ता है। जिसे ग्रामीण प्रतिदिन पार कर आते जाते है। यह रास्ता लगभग कई दशकों से बना हुआ है। रेलवे अगर इसे बंद करना चाहता है तो पहले रेलवे लाइन के उपर ओवरब्रीज बनाकर दें तभी यह रास्ता बंद होगा। इसके पूर्व भी रेलवे के अधिकारियों ने इस रास्ते को बंद करने का प्रयास किया था लेकि...