दुमका, अक्टूबर 6 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। दुमका रामपुरहाट रेल मार्ग में रेलवे अधिकारियों की उदासीनता से राहगीरों एवं ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दुमका, गोड्डा, भागलपुर रामपुरहाट के बीच सबसे पहले शुरू हुई दुमका रामपुरहाट रेल लाइन परियोजना लंबे समय बाद भी विभागीय उदासीनता के कारण क्षेत्र के यात्री एवं ग्रामीण ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इस मार्ग को विगत 9 वर्षों से केवल व्यावसायिक कार्य के रूप में मुख्य रूप से प्रयोग किया जा रहा है गिने-चुने चल रहे यात्री ट्रेन का समय सारणी व नियमों को ताक पर रखकर परिचालन की जा रही है। इस मार्ग में केवल कोयला, गिट्टी, मेटल आदि मालवाहक वाहनों का ही परिचालन अधिकतर होती है, जिससे यात्री ट्रेन को घंटों विलंब से गुजरने के कारण आम राहगिरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शिका...