उरई, जुलाई 18 -- कालपी। संवाददाता रेलवे अण्डरपास में जलभराव व गड्ढों को लेकर एसडीएम सख्त हो गये है। उन्होनें पालिका परिषद के ईओ को उक्त मार्ग को दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए है। रेलवे लाइन के पार स्थित तहसील में ज्यादातर लोगों का आना जाना तो रहता ही है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की भी आमद रफ्त रहती है। इतना ही नहीं तरीबुल्दा मुहल्ला के साथ इस अण्डरपास और सड़क से रायढ दिवारा और गुलौली गांव के बाशिन्दो का भी आवागमन रहता है लेकिन विगत कुछ दिनों से रेलवे के अण्डरपास तथा उसके नजदीक सड़क की हालत बेहद खराब है। अण्डरपास में जलभराव के साथ बड़े बड़े गड्ढे है तो आगे की सड़क भी धंस गयी है जिसके चलते उसमे गड्ढे भी बड़े हो गये है और उसी से विभिन्न प्रकार के वाहनो के साथ लोग पैदल भी गुजरते है । ई रिक्शा चालक महादेव पाल व अंकुश एवं सीताराम कहते हैं कि...