आजमगढ़, सितम्बर 12 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खरेवा गांव के पास में बने अंडर पास पर धीमी गति से कार्य होने पर राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चार वर्ष से अधूरे पड़े निर्माण कार्य से ग्रामीणों में आक्रोश है। सरायमीर क्षेत्र के खरेवा गांव में रेलवे विभाग की ओर से फाटक नंबर 52 सी पर चार वर्ष पूर्व अंडर पास का निर्माण शुरू किया गया। अधूरे निर्माण का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने भी लाइव किया था। जबकि केवल ढलाई करने के बाद छोड़ दिया गया। ग्रामीणों की ओर से रेलवे विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने पर कभी -कभार चार मजदूरों के सहारे टीनशेड लगाने के लिए फाउंडेशन का काम शुरू करा दिया जाता है। कभी लोहे का आठ से दस पिलर खड़ा करके महीनों गायब हो जाते हैं । धीमी गति से हो रहे कार्य से क्षेत्र के लोग परेशान हैं । बारिश के मौसम में ...