मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- साहेबगंज, हिसं। नगर परिषद स्थित बसावन चौक के समीप रेलवे अंडरपास सड़क पर जलजमाव के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। वे लोग रेलवे के अभियंता, सीओ, बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ता वीरेंद्र ठाकुर, भाग्यनारायण पासवान, पारस पासवान, हरदेव राय, सुरेश पासवान, प्रकाश कुमार, प्रदीप कुमार, उमेश पासवान, मनीष पासवान ने बताया कि नगर परिषद से लेकर दियारा इलाके के गांव और मशरक, छपरा और गोपालगंज के लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग है। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रेलवे अंडरपास निर्माण के दौरान पुराने नाले को भर दिया, जिससे सड़क पर जलजमाव हो गया है। कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि दस दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नवलकिशोर चौक के समीप स्टेट हाईवे 74 जाम किया जाएगा।

हिं...