फरीदाबाद, मई 14 -- फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। मानसून में जलभराव से लोगों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए शासन-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास सहित शहर के मुख्य स्थानों का जलभराव खत्म किया जाएगा। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) और नगर निगम ने नालों की सफाई करवाने की योजना बनाई है। इसको टेंडर भी लगा दिए हैं। 30 जून से पहले सफाई करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सख्त आदेश के बाद अब फरीदाबाद में जलभराव की समस्या खत्म करने को लेकर अधिकारी हरकत में आए हैं। इससे पहले अधिकारियों के पास व्यापक स्तर पर सफाई करवाने की योजना नहीं थी। एक सप्ताह पहले हुई बारिश के बाद शहर में जलभराव हो गया था। पुलिस को ओल्ड और ग्रीनफील्ड रेलवे अंडरपास ट्रैफ़िक के लिए बन्द करने पड़े थे। ग्...