आगरा, सितम्बर 2 -- थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर के निकट रेलवे अंडरपास में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस और एएसपी, सीओ भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए हैं। मृत्यु के कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह जमालपुर के रेलवे अंडरपास में एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त 35 वर्षीय गीतम सिंह पुत्र राम अवतार सिंह निवासी परतापुर के रूप में हुई। इंस्पेक्टर चमन कुमार गोस्वामी की सूचना पर एएसपी राजेश कुमार, सीओ शाहिदा नसरीन भी पहुंच गए। फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड ने घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किए। मृतक के पिता राम अवतार ने पुलि...