लातेहार, सितम्बर 23 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह 17 सीई रेलवे क्रॉसिंग के निकट अंडरपास में कीचड़ और जल जमाव से राहगीर काफी परेशान हैं। उन्हें इस समस्या से निजात नही मिल पाई है। रेलवे अंडरपास में कीचड़ की सफाई रेलवे विभाग के द्वारा नही कराई जा सकी है। जबकि श्री दुर्गा पूजा शुरू हो गई है। महासप्तमी से सैकड़ो श्रद्धालु बरवाडीह में दुर्गा पूजा पंडालों में दर्शन करने जाना शुरू कर देंगे। कीचड़ और अंडरपास के नीचे से निकल रहे पानी से वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बन गई है। इधर, आईओडब्ल्यू विभाग के वरीय कार्य अनुभाग अभियंता पारस गुप्ता ने कहा कि अंडरपास में कीचड़ की बहुत जल्द सफाई कराई जाएगी। कर्मियो की कमी के कारण सफाई कराने में थोड़ी परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...