मिर्जापुर, फरवरी 19 -- चुनार। कोतवाली क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास के पास सोमवार की दोपहर एक बजे अचानक गिरकर एक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने दूसरे दिन शव की पहचान बिहार के आरा जनपद के कोईलरवल थाना क्षेत्र कुल्हड़िया गांव निवासी 25 वर्षीय सुमित कुमार सिंह पुत्र उपेंद्र नारायण सिंह के रूप में की है। मृत युवक के चचेरे भाई भोला सिंह ने बताया कि सुमित प्रयागराज महाकुम्भ में संगम स्नान करने गया था। वह संगम स्नान के बाद किसी ट्रेन से वापस घर के लिए निकला था। चुनार जंक्शन पर कैसे और क्यों उतरा, अंडरपास के नीचे कैसे पहुंचा? कुछ पता नहीं चल सका। मृतक सुमित घर का इकलौता पुत्र था। एक सात वर्ष का पुत्र है। उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया गया तो चुनार में किसी व्यक्ति ने फोन रिसीव किया और बताया कि ये मोबाइल स्टेशन के पास गिरा था। जो मेरे पास है। चु...