आदित्यपुर, मार्च 5 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल में रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य ढाई वर्ष बाद भी अधूरा है। 9.8 करोड़ की लागत से degतैयार होने वाले रेलवे अंडरपास का सितंबर 2022 को भाजपा सांसद संजय सेठ एवं झामुमो विधायक सविता महतो ने संयुक्त रूप से आधारशिला रखा था। एक वर्ष में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन, अबतक अधूरा है। इस सबंध में ग्रामीण रहमत अंसारी ने बताया कि अंडरपास का निर्माण पूरा नहीं हाने से करीब पांच सौ घरों के लोगों को परेशानी हो रही है। रेलवे फाटक अक्सर जाम रहने से विशेषकर छात्रों एवं मरीजों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। जान को जोखिम में डालकर लोग रेलवे ट्रैक को पार कर आना-जाना करते हैं। डीआरयूसीसी मेंबर दिवाकर सिंह ने बताया रेलवे के पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही अंडरपास का वन साइड को चालू कर दिया जायेगा।...