कानपुर, मई 15 -- कानपुर देहात,संवाददाता। रूरा में 8.34 करोड की लागत वाले रेलवे क़े नए अंडरपास पूरा होने का अभी छह माह और इंतजार करना होगा। प्रधान मंत्री ने वर्चुअल आधार पर 14 माह पूर्व इसका शिलान्यास किया था। इसक़े साथ ही छह माह में इसको पूरा कराने की अवधि तय हुईं थीं, बारिश में एक बार फिर इसका निर्माण कार्य बंद रहेगा, फिलहाल अधूरे बॉक्स का कार्य बारिश से पहले पूरा कराने की कवायद हो रही है। दिल्ली- हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित रूरा में ओवरब्रिज निर्माण के चलते पश्चिमी रेल क्रासिंग बंद कर दी गई थी, इसके साथ ही छोटे वाहनों के आवामन के लिए पुराने अंडरपास से अस्थाई व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही छोटे वाहनों के आवागमन के लिए नए अंडर पास बनाने का मसौदा तैयार कर 28 अगस्त 2023 को मुख्य अभियंता(आरएसडब्ल्यू)उत्तर मध्य रेलवे को अंडर पास बनाए जाने के लिए भ...