बागपत, फरवरी 11 -- कस्बे में बड़ागांव फाटक अंडरपास का अधूरा निर्माण लोगों के लिए बड़ा खतरा बन गया है। 20 फीट से अधिक गहरा यह मार्ग हर समय दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा हैं। रोजाना हजारों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं और जरा सी लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। स्थानीय निवासियों ने निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग की है। दिल्ली-शामली रेलवे मार्ग पर प्रतिदिन 20 से अधिक यात्री ट्रेनें गुजरती हैं। इसके अलावा दो एक्सप्रेस ट्रेनें और मालगाड़ियां भी इस रूट पर दौड़ रही हैं। ट्रेनों के आवागमन के कारण फाटक को दिनभर में कई बार 15-20 मिनट तक बंद रखना पड़ता है, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। फाटक खुलने के बाद वाहन चालकों की जल्दबाजी के कारण भयंकर जाम की स्थिति बन जाती है। इस जाम में यात्रियों के वाहनों के अलावा भैंसा-बुग्गी और स्वा...