कोडरमा, फरवरी 17 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के गोहाल में ट्रेन चलाने के लिए रेलवे द्वारा रेल पटरी के दोनों ओर घेराबंदी की जा रही है। इससे गोहाल दो भागों में विभाजित हो गया है। इसके कारण स्थानीय लोगों की आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। इस मामले को लेकर विधायक अमित कुमार यादव ने शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। बैठक में कहा गया कि यदि रेलवे द्वारा अंडरपास का निर्माण नहीं किया जाता है, तो इसके विरोध में आंदोलन किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया विधायक अमित कुमार यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल डीआरएम से मुलाकात की जाएगी। इसके बाद उनके द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया के आधार पर परसाबाद में रेल विभाग के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसमें गोहाल के साथ-साथ मस्केडीह, शरमाटांड, हीरोडीह, रेभनाडीह गांव के लोगों द्वारा सभी ...