सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- रेलवे प्रशासन ने फॉगिंग सीजन के लिए ट्रेनों के संचालन संबंधी सूची जारी की है। सूची के अनुसार 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया है, कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं। ट्रेन नंबर 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी (साप्ताहिक ट्रेन) नौ दिसंबर से 24 फरवरी तक, 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम (साप्ताहिक ट्रेन) सात दिसंबर से 22 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 14523 बरौनी-अंबाला कैंट (सप्ताह में दो दिन) चार दिसंबर से 26 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 14524 अंबाला-बरौनी(सप्ताह में दो दिन) दो दिसंबर से 24 फरवरी तक, 14605 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी (साप्ताहिक) आठ दिसंबर से 23 फरवरी तक, 14606 जम्मूतवी-योगनगरी ऋषिकेश(साप्ताहिक) सात दिसंबर से 22 फरवरी तक, 14615 लालकुंआ-अमृतसर(साप्ताहिक ) छह दिसंबर से ...