प्रयागराज, मई 9 -- बॉर्डर पर बढ़ते तनाव के चलते जम्मू, राजस्थान जैसे संवेदनशील रूटों पर लोग अपनी यात्रा टालने लगे हैं। इसका असर प्रयागराज मंडल में ट्रेनों की बुकिंग पर दिखने लगा है। दो दिन के भीतर 43,539 टिकटें लोगों ने रद्द कराई हैं। इससे रेलवे को 3.63 करोड़ रुपये से अधिक की धनवापसी करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि यह सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना ज्यादा टिकट कैंसिलेशन है। ज्यादातर टिकटें राजस्थान, जम्मू और वैष्णो देवी के लिए थीं। इसके अलावा अन्य रूटों की ट्रेनों में भी टिकट रद्द हुई हैं। कीडगंज निवासी अधिवक्ता रूपांजलि दुबे ने बताया कि वह परिवार सहित वैष्णो देवी जाने वाली थीं। महीनों पहले यात्रा की योजना बनाई थी, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए टिकट रद्द कर दिया। बच्चों के साथ सफर करना जोखिम भरा लग रहा है। जब हालात सामान्य होंगे, तब ...