सीतामढ़ी, फरवरी 16 -- सुरसंड । प्रखंड अंतर्गत करड़वाना पंचायत के पिपराढ़ी वार्ड 10 में पीएम आवास योजना के तहत एक रेलवेकर्मी के परिवार को लाभ दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला उजागर होने के बाद आनन-फानन में आवास पर्यवेक्षक ने बैंक को पत्र भेजकर खाते को फ्रिज करने का अनुरोध किया है। श्यामबाबू साह ने पारिवारिक राशनकार्ड से अपने रेलवेकर्मी पुत्र का नाम हटाने के लिए 20 अक्टूबर 2024 को आपूर्ति विभाग के नाम ऑनलाइन आवेदन दिया। लाभार्थी का आवेदन संख्या 2062024101104993 व आरटीपीएस संख्या 070671043062401969 है। विभाग द्वारा सात अक्टूबर 2024 को कुम्मा गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में लाभार्थी के खाते में प्रथम किश्त की राशि 40 हजार भेजी जा चुकी है। लाभार्थी के तीन पुत्र व एक पुत्री में से बड़ा पुत्र रेलवे में नौकरी करता है। दूसरा पुत्र ...