प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने बुधवार को प्रयागराज जंक्शन (सिटी साइड) पर रेलवे प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और क्रमिक अनशन किया। आरोप लगाया कि रेलवे प्रशासन व कुछ कर्मचारियों की ओर से भारत माता का अपमान किया गया, जिसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग की गई। सुबह 11 बजे शुरू हुआ अनशन शाम 5 बजे तक जारी रहा। इस दौरान सांसद का पत्र भी पढ़ा गया, जिसमें संसद सत्र के चलते कार्यक्रम में शामिल न होने की जानकारी दी गई। वहीं, मेयर ने ऑनलाइन माध्यम से प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। कर्मचारी संघ के नेताओं ने स्टेशन डायरेक्टर और चीफ कंट्रोलर 8 आवर्स का तत्काल ट्रांसफर करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि बोर्ड की ट्रांसफर नीति लागू की जाए, जिससे वर्षों से एक ही पद पर जमे कर्मचारियों का स्थानांतरण सं...