जमुई, अगस्त 5 -- झाझा । निज संवाददाता आजादी का जश्न,स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाने के मिशन के तहत रेल मंत्रालय के निर्देश पर बीती 01 तारीख से आगामी 15 अगस्त तक पूरे देश के रेल क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में झाझा में भी सोमवार को रेलवे स्टेशन,प्लेटफॉर्मों,सर्कुलेटिंग एरिया,रेलवे पटरियों के आस-पास तथा मेमू शेड परिसर में साफ-सफाई एवं कचरे के निस्तारण में श्रमदान किया गया। स्वभाव स्वच्छता.....संस्कार स्वच्छता स्लोगन के साथ स्टेशन,रेलवे कॉलोनी आदि में स्वच्छता एवं इसके प्रति जागरूकता का कार्यक्त्रम चलाया गया। स्थानीय मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएचआई) गिरीश कु.सिंह ने बताया कि इस क्त्रम में रेलवे कर्मचारियों तथा उनके परिजनों से लेकर स्टेशन पर रेलयात्रियों तक को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत...