सहारनपुर, दिसम्बर 4 -- विभिन्न मांगों को लेकर चल रही लोको रनिंग स्टाफ की 48 घंटे की भूख हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गई। सहारनपुर के करीब 510 लोको पायलट दो दिसंबर की सुबह 10 बजे से भूख हड़ताल पर थे। यह सभी बिना भोजन के ही ट्रेनों का संचालन करते हुए अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे। एआईएलआरएसए के आह्वान पर देशभर में चल रहे इस आंदोलन में लोको पायलट लगातार उपवास रखकर अपनी ड्यूटी के साथ विरोध दर्ज करा रहे थे। गुरुवार को एनआरएमयू के शाखा सचिव परमजीत सिंह, यूआरएमयू के शाखा सचिव रामप्रीत, सुधीर कुमार और नलकेश ने मौके पर पहुंचकर लोको पायलटों को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया। इस दौरान अंकित कुमार, मनीष जायसवाल, अनिल कुमार, सुमित सैनी, विश्वनाथ गुप्ता, अरुण कुमार, महेंद्र अधिकारी, शाकिर रजा, सीएल श्रीवास्तव, दीपक मौर्य, भरत, रिजवान, दिनेश शर्मा, सुरेंद...