मुरादाबाद, अक्टूबर 30 -- मुरादाबाद में चले किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान में धरे गए 235 यात्रियों से एक लाख 31 हजार रुपये वसूले। इनमें 115 यात्री मुफ्त यात्रा करते पकड़े। साथ ही 112 यात्रियों से अनियमित यात्रा के कारण जुर्माना वसूला गया। स्टेशन पर गंदगी और धूम्रपान में भी रेलवे ने जुर्माना वसूला। बुधवार को मुरादाबाद जंक्शन पर रेल प्रशासन ने किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया। डीआरएम संग्रह मौर्य और सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के निर्देशन में रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान में अन्य स्टेशनों से बुलाए टीटीई समेत बीस चेकिंग स्टाफ ने 35 से ज्यादा गाड़ियों को खंगाला। सीआईटी भावेश शर्मा और विजयंत शर्मा के नेतृत्व में चेकिंग टीमों ने मुरादाबाद में रुकीं अप और डाउन की गाड़ियों में व्यापक रूप से चले अभियान में तमाम यात्री पकड़े। बेटिकट 115 यात्रियों से...