पिथौरागढ़, फरवरी 15 -- पिथौरागढ़। देवलथल के पीएमश्री अटल उत्कृष्ट त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज में कॅरियर एण्ड गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जतिन भट्ट ने विद्यालय पहुंचकर विभिन्न प्रतियोगी क्षेत्रों जैसे नीट, आईआईटी, एसएससी, उत्तराखंड पीसीएस, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं, एएनएम, जीएनएम, होटेल मैनेजमेंट, अग्निवीर सेना भर्ती, एनडीए, सीडीएस, आईटीबीपी, एसएसबी, फारेस्ट डिपार्टमेंट तथा रेलवे आदि में कॅरियर के विकल्पों व इसमें किस प्रकार सफलता प्राप्त की जा सकती है के बारे में जानकारी दी। जवाहर नवोदय विद्यालय मरसोलीभाट के मुख्य काउंसलर दीप चन्द्र पंत ने स्ट्रेस मैनेजमेंट पर विशेष रूप से बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं की व्यक्तिगत रूप से काउंसिलिंग की। प्रधानाचार्य कुंदन सिंह धामी ने विशेषज्ञों का आभार ...