प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 12 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। खेल स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुई ओपेन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में पहले दिन पांच मैच हुए। इसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित उत्तर पूर्व रेलवे, लखनऊ और गोरखपुर की टीमों ने अपने मैच जीते। रेलवे और लखनऊ की टीम ने एकतरफा मैदान मारा। पहला मैच लखनऊ और बिजनौर के बीच खेला गया। यह बेहद कांटे की टक्कर रही और मैच 1-1 की बराबरी पर रहा। लखनऊ के लिए अपराजिता सिंह और बिजनौर के लिए शिवानी ने गोल किया। दूसरा मैच अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियों से सुसज्जित उत्तर पूर्व रेलवे और मऊ की टीम के बीच खेला गया। यह मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा और बेहद ही आसान मुकाबले में रेलवे ने 9-0 से जीत दर्ज की। काजल ने 4, रीतू ने 2 और कोमल साहनी ने 3 गोल किया। तीसरा मैच लखनऊ छात्रावास औ...