नई दिल्ली, अगस्त 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अहमदाबाद समेत राज्यभर में 5400 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं में रेलवे, सड़क, शहरी विकास, बिजली और ऑटोमोबाइल सेक्टर की बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।जनसभा और परियोजनाओं की सौगात आज शाम 6 बजे पीएम मोदी अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में जनसभा करेंगे। इसी दौरान वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह भी पढ़ें- भारत बनेगा EV निर्यात का हब, 100 देशों में जाएंगे मेड-इन-इंडिया वाहन; पीएम मोदीसुजुकी मोटर प्लांट में ऐतिहासिक लॉन्च 26 अगस्त की सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट पहुंचेंगे। यहां वे हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्...