अयोध्या, जुलाई 18 -- सोहावल,संवाददाता। सोहावल रेलवे स्टेशन क्रासिंग के निकट स्थित विद्युत उपकेंद्र के सामने से रेलवे स्टेशन व सीएचसी तक जाने वाली सड़क करीब पांच सौ मीटर तक पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है। स्टेशन को जाने वाली सड़क सोहावल चौराहा से होकर सुचित्तागंज जाने वाले सड़क मार्ग से जुड़ी है। जिसकी वजह से सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन चार पहिया,साइकिल व बाइक सवारों का प्रतिदिन स्टेशन व सीएचसी आने जाने का सिलसिला जारी रहता है। आलम यह है कि विद्युत उपकेंद्र के सामने से स्टेशन को जाने वाली सड़क पर गड्ढों में बरसात के मौसम जलभराव हो जाता है। सड़क के किनारे नालियों का समुचित निर्माण न होने से जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। वहीं सड़क पर गड्ढे और जलभराव के चलते लोग सड़क के किनारे हो होकर निकलने को विवश हैं। स्टेशन निर्माण के दौर...