आगरा, जनवरी 7 -- रेलवन ऐप से जनरल टिकट खरीदने पर यात्री को निर्धारित किराए से तीन प्रतिशत कम पर टिकट मिलेगा। 14 जनवरी से 14 जुलाई तक ऐप से जनरल टिकट खरीदने पर यह सुविधा मिलेगी। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ऐप पर जनरल टिकट बुक करते समय केवल आर-वॉलेट के माध्यम से भुगतान करने पर ही यात्रियों को तीन प्रतिशत बोनस कैशबैक की सुविधा मिलती थी। यात्रियों की सुविधा एवं डिजिटल भुगतान को और अधिक लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने इस लाभ को अब सभी डिजिटल पेमेंट मोड पर लागू करने का निर्णय लिया है। अब यात्री यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग अथवा अन्य स्वीकृत डिजिटल भुगतान माध्यमों का उपयोग करते हैं तो उन्हें टिकट मूल्य पर तीन प्रतिशत की छूट मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...