रामपुर, जनवरी 10 -- रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को डिजिटल सुविधाओं से जोड़ने के उद्देश्य से रेलवन ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर तीन प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है। यह सुविधा 14 जनवरी से लागू होगी। रेलवे के अनुसार, इस योजना का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को डिजिटल भुगतान और ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए प्रोत्साहित करना है। रेलवन ऐप से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को सीधे किराए में छूट का लाभ मिलेगा, जिससे दैनिक यात्रियों औरकम दूरी की यात्रा करने वालों को विशेष राहत मिलेगी। टिकट निरीक्षक गोविद सिंह जनि ने बताया कि ऐप के उपयोग से टिकट काउंटरों पर भीड़ कम होगी और यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक रेल सेवा मिलेगी। रेलवे टिकट काउंटरों पर भीड़ में आएगी कमी:: रामपुर। रेलवन ऐप पर...