रांची, अप्रैल 27 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज राजधर साइडिंग रेललाइन पर कॉपर तार चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इससे रेलवे और सीसीएल दोनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस माह दूसरी बार चोरों ने रेललाइन से हाई टेंशन तार काटकर कोयला ढुलाई को बाधित कर दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार की अर्धरात्रि को चोरों ने राजधर साइडिंग रेलमार्ग के पोल संख्या एमपी 8/10 से 8/12 के बीच, दामोदर नदी के पास से लगभग 140 मीटर कॉपर तार काट लिया। इस घटना के कारण मालगाड़ी से कोयला ढुलाई करीब दस घंटे तक पूरी तरह से ठप रही। रेलवे तकनीकी दल ने मरम्मत कर बहाल किया परिचालन: तार चोरी की घटना रात्रि 12 बजे के आसपास घटी। चोरों ने सुनसान और जंगली इलाके का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया। रविवार सुबह रेलवे के तकनीकी दल ने तेजी से मर...