मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्म व यार्ड में जमे बारिश व नाले के पानी की निकासी की कवायद शुरू हो गयी है। डीआरएम ने अपने निरीक्षण के बाद दूसरे दिन गुरुवार को इंजीनियरिंग विभाग और आरएलडीए को स्टेशन से होकर नगर निगम के मुख्य नाला को जोड़ने के लिए कहा है। उन्होंने इसका ड्रेनेज डायग्राम तैयार करने का निर्देश दिया है। इसे अति आवश्यक कार्य के रूप में पूरा करने को कहा है। मालूम हो कि, प्लेटफॉर्म सात और आठ के अलावा यार्ड और वाशिंगपीट के समीप नाला का पानी उपला रहा है। इससे रेलवे ट्रैक की गणवत्ता खराब हो रही है। यह रेलवे के सुरक्षा व संरक्षा को लेकर नुकसानदेह माना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...