कोडरमा, अगस्त 1 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। न्यू गिरिडीह रेलखंड के कोडरमा टाउन और कोडरमा स्टेशन के बीच एक अज्ञात युवक घायल अवस्था में रेललाइन पर गुरुवार को तड़के पड़ा मिला। सूचना मिलने पर आरपीएफ टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे कोडरमा सदर अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरपीएफ को पहले यह सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर एक डेड बॉडी पड़ी है। कोडरमा आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर आरक्षी आनंद कुमार और धीरज कुमार तत्काल सड़क मार्ग से घटनास्थल की ओर रवाना हुए ताकि ट्रेनों के परिचालन में बाधा न आए। इसी दौरान पीडब्ल्यूआई विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि युवक मृत नहीं था, बल्कि गंभीर रूप से घायल था और अचेत अवस्था में कराह रहा था। उसके सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट थी...