पलामू, अप्रैल 29 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल रेलयात्री सुविधाओं में वृद्धि को लेकर पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम से उनके आवास पर वार्ता की है। उन्होंने एक मांग पत्र देकर बताया कि रांची - इंदौर, रांची - देहरादून, रांची - भावनगर, चोपन - देवघर और रक्सौल - रांची के बीच नई ट्रेन का परिचालन शुरु कराने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही रेलवे बोर्ड में प्रस्तावित गोरखपुर - रामेश्वरम एक्सप्रेस को भी डाल्टनगंज के रास्ते दक्षिण भारत से पलामू के यात्रियों को जोड़ने का आग्रह किया है। उन्होंने ट्रेन नंबर 09619 / 20 मदार - रांची एक्सप्रेस के नियमित कराने पर भी विचार किया है। सांसद ने एसोसिएशन के प्रवक्ता सत्यम कुमार व मीडिया प्रभारी अंकू सिंह राणा के सुझाव व प्रस्तावित मांग पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। साथ ही...