वरीय संवाददाता, सितम्बर 9 -- गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगंज के बीच चार किमी में तीसरी रेल लाइन की कमिशिंग व गोरखपुर-नहका जंगल के बीच पांच किमी में दोहरीकरण होना है। इसके लिए 22 से 26 सितंबर के बीच नॉन इंटरलॉकिंग (एनआइ) कार्य होना है। इसे लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने और यहां से गुजरने वाली 68 सहित पूमरे की 100 ट्रेनों के परिचालन व्यवस्था में बदलाव किया है। इसमें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली वंदे भारत सहित 24 ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं, सप्तक्रांति, वैशाली, बिहार संपर्कक्रांति सहित 26 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। इसके अलावा मौर्य एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों का आंशिक समापन व शुरुआत होगा। सप्तक्रांति सहित 14 ट्रेनों के खुलने के समय में परवर्तन किया गया है। पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने सोमवार को प्रेस विज...