बेगुसराय, मई 30 -- बरौनी,निज संवाददाता। न्यू बोगाईगांव असम से आनंद विहार दिल्ली के लिए 10 मई को ट्रेन संख्या 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से अपने परिवार संग यात्रा कर रहे 60 वर्षीय शाहजहां अली यात्रा के दौरान ही कहीं लापता हो गए। उनके अचानक लापता होने से परिजनों में अनहोनी घटना को लेकर भय बना है। इस दौरान परिजन असम से लेकर बेगूसराय, पटना व अन्य जगह जाकर उनकी तलाश कर थक चुके हैं लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। शुक्रवार को शाहजहां अली के पुत्र सैफुल हक़ ने बरौनी पहुंच अपने पिता को काफी ढूंढा लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि उनके पिता मेरी माँ सालेहा बीवी व परिवार के तीन अन्य सदस्य के साथ गांव उत्तर मोरा गदाधर थाना अगोमोनी, ज़िला धुबरी असम से नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से आनंद विहार दिल्ली अपना इलाज कराने के लिए चले थे। ट्रेन के क...