मऊ, जुलाई 31 -- मऊ। घोसी सांसद राजीव राय ने मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में मऊ-बलिया सड़क को फोरलेन किए जाने की मांग को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा तत्काल स्वीकृत किए जाने पर आभार जताया। साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री के समक्ष कहा कि इस कार्य के मूर्त रूप लेते ही श्रेय लेने की होड़ मच गई है, जबकि इस कार्य का श्रेय सीधे-सीधे घोसी लोकसभा की जनता को जाता है। सांसद ने मऊ-गोरखपुर फोरलेन का जिक्त्र करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से कहा कि उनके द्वारा बताये गए तय समय सीमा के भीतर कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। सहरोज के पास फ्लाई ओवर का कार्य अभी भी अधूरा है, जिसके कारण यातायात में अत्यंत कठिनाइयां होती हैं। निर्माणाधीन सड़क और पुल के पास बारिश के चलते भारी जल जमाव हो जा रहा है, जिससे आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होकर यात्रियों...